November 3, 2025
National

लालू परिवार को अब टिन का चश्मा उतारना चाहिए, बिहार विकास के नए दौर में है : सम्राट चौधरी

Lalu family should now remove their tin glasses, Bihar is in a new phase of development: Samrat Chaudhary

राजनीतिक बयानबाजी के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस पर दबाव डालकर अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री घोषित करवाया, उसे बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव खुद ही अपनी शपथ ग्रहण की तारीख बता रहे हैं, लेकिन असली फैसला तो जनता करेगी। जब जनता तय करेगी, तभी कोई शपथ ले सकेगा।”

डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार को टिन का चश्मा उतारना चाहिए, क्योंकि बिहार अब विकास के नए दौर में है। आज बिहार में उद्योग और निवेश की नई कहानी लिखी जा रही है।

सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य में 13 इथेनॉल फैक्ट्रियां लग चुकी हैं। देश में सबसे ज्यादा बॉटलिंग प्लांट आज बिहार में हैं। कोका-कोला और पेप्सी जैसे बड़े ब्रांड यहां उत्पादन कर रहे हैं। ये सब बिहार की नई औद्योगिक पहचान है।

उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव का परिवार आज भी पुराने बिहार की राजनीति में अटका है, लेकिन जनता अब नई सोच और नए विजन के साथ आगे बढ़ चुकी है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार को कभी जलेबी छाननी पड़ती है, तो कभी मछली पकड़नी पड़ती है।”

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास की दिशा में काम कर रही है। आज गांवों से लेकर शहरों तक सड़कों, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता एनडीए को दो-तिहाई बहुमत के साथ आशीर्वाद देगी। लालू यादव और तेजस्वी यादव को जनता ने पहले भी सबक सिखाया है और इस बार फिर वही दोहराया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service