February 19, 2025
National

अहंकार की भाषा बोल रहे हैं लालू, उनके शासनकाल में 15 साल तक बिहार की दुर्गति हुई : श्रवण कुमार सिंह

Lalu is speaking the language of arrogance, Bihar suffered during his rule for 15 years: Shravan Kumar Singh

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हमारे रहते बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती है। इसके बाद उन्होंने बिहार में आरजेडी की सरकार बनने का दावा किया। उनके इस बयान पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार सिंह ने इसे लालू प्रसाद यादव का अहंकार बताया।

उन्होंने कहा कि जनता पहले भी उनको 15 साल तक झेल चुकी है। उन 15 सालों में बिहार की जो दुर्गति हुई। बिहार में जंगलराज फैल गया था। जबकि नीतीश कुमार के 20 साल के शासन काल में बिहारी कहलाना सौभाग्य हो गया

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राजद सुप्रीमो अहंकार की भाषा बोलते हैं। राज्य में किसकी सरकार बनेगी, यह जनता तय करती है। जनता पहले भी उन्हें 15 साल तक झेल चुकी है। उन 15 सालों में बिहार की जो दुर्गति हुई। बिहार में जंगलराज फैल गया। अपहरण उद्योग के रूप में बिहार जाना जाने लगा। उन्होंने बिहार को 15 सालों तक अपमानित किया।”

आगे उन्होंने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार के 20 साल के शासन काल का जिक्र करते हुए कहा, “अब नीतीश कुमार के 20 सालों के शासन काल में बिहारी कहलाना अपमान का विषय नहीं बल्कि सौभाग्य की बात है। लालू यादव के बोलने से कुछ नहीं होगा। वह अहंकार में ऐसी बातें बोल रहे हैं। उन्हें इस अहंकार का जवाब आने वाले समय में बिहार की जनता देगी।”

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक वे हैं, बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे। उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा को अच्छी तरह समझ चुकी है और बिहार में सिर्फ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी सूरत में बिहार में भाजपा की सरकार बनने नहीं देंगे।

इसके बाद बिहार में उन्होंने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में प्रवेश की संभावनाओं पर उठाए गए सवालों पर कहा कि विपक्ष का काम ही है बेतुकी बातें करना। नीतीश कुमार ने अब तक परिवारवाद से दूरी बनाए रखी है और कभी भी अपने परिवार को राजनीति में नहीं लाए। मुख्यमंत्री का ध्यान पूर्णतया राजनीति पर है और वे इसी सोच के साथ बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। अन्य राजनीतिक दलों के नेता अपने परिवार की राजनीतिक उन्नति में लगे रहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही एक परिवार है।

Leave feedback about this

  • Service