December 28, 2024
National

लालू यादव राजनीतिक नजरबंद, सुर्खियों में बने रहने के लिए दे रहे बयान : नीरज कुमार

Lalu Yadav under political house arrest, giving statements to remain in headlines: Neeraj Kumar

पटना, 27 दिसंबर । बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राजद प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के प्रदेश सरकार को घेरने पर जनता दल (यूनाइटेड) प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव को उनकी पार्टी ने ही राजनीतिक नजरबंद कर दिया है, इसलिए वह सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को गलत बताते हुए लालू यादव ने भाजपा को घेरा। इसपर जदयू नेता नीरज कुमार ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, “लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं। वह राजनीतिक बयान देकर मीडिया में स्थान बनाना चाहते हैं, जब परिवार ने ही उनको नकार दिया है तो बीपीएससी अभ्यर्थी उनकी कहां सुनेंगे।”

नीरज कुमार ने कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने को गलत बताने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “देश के अंदर राजनीतिक ईर्ष्या की बुनियाद पर राजनीति की दिशा तय होती है, वे जहां पर चुनाव जीत जाते हैं, वहां पर ईवीएम सही और जहां हार जाते हैं, वहां पर गलत हो जाती है। जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद इंडी गठबंधन के बहुत सारे नेता परेशानी की हालत में हैं, इसलिए वे ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व सीएम एवं बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को भारत रत्न देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का जदयू नेता के.सी. त्यागी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, “गिरिराज सिंह एनडीए के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री हैं। नवीन पटनायक ने ओडिशा को और नीतीश कुमार ने बिहार को संवारा है। उनकी उपलब्धि के लिए इस सम्मान से संवारा जाना चाहिए।”

एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के ईवीएम पर दोष को लेकर कांग्रेस को गलत ठहराने के बयान पर के.सी. त्यागी ने कहा, “इंडी गठबंधन में शामिल कई दलों ने आपत्ति जताई है कि ईवीएम को दोष नहीं दिया जाए, इसमें कोई खोट नहीं है।”

Leave feedback about this

  • Service