चमोली, उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम के तल्ख मिजाज से लोग डरे सहमे हैं। वहीं भारी बारिश से सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव में भूस्खलन हो रहा है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। चमोली जिले के छोटिंग गांव के सात परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर टेंटों में शिफ्ट किया गया है। छोटिंग गांव में भारी बारिश से भूमि कटाव जारी है। चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि इन सभी परिवारों को टेंट वितरित कर उनकी सहमति से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। हिमांशु खुराना ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं। भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।