January 11, 2026
National

माधवी राजे सिंधिया को दी गई अंतिम विदाई, तमाम राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Last farewell given to Madhavi Raje Scindia, many politicians paid tribute

ग्वालियर, 17 मई । मध्य प्रदेश के ग्वालियर घराने की प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के राजनेता मौजूद रहे।

माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनकी पार्थिव देह गुरुवार को ग्वालियर लाई गई। रानी महल में स्थानीय लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को सिंधिया छतरी ले जाया गया। यहां पूरे कर्मकांड हुए और सिंधिया राजघराने की रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी।

इस मौके पर केंद्रीय और राज्य के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी तादाद में मौजूद रहे। वहीं विभिन्न राजघराने से नाता रखने वाले प्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service