January 25, 2025
Entertainment

दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता ने चम्मच से दूध पिलाकर नवजात बेटे का परिवार में किया स्वागत

Late Sidhu Moosewala’s father welcomed his newborn son into the family by spoon-feeding him milk.

मुंबई, 17 मार्च दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नवजात बेटे को चम्मच से दूध पिलाकर परिवार के नये सदस्य का स्वागत किया। बलकौर सिंह की पत्नी चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है।

बलकौर सिंह द्वारा रविवार को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में डॉक्टर बच्चे का दुनिया में स्वागत करते दिख रहे हैं। उन्हें डॉक्टरों की टीम के साथ केक काटते भी देखा गया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स और फैंस की शुभकामनाओं की बदौलत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में भेजा है। भगवान के आशीर्वाद से मेरी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है और हम दोनों अपने शुभचिंतकों के आभारी हैं।”

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। उनकी हत्या के करीब दो साल बाद परिवार में फिर से खुशियाँ आई हैं।

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 58 वर्षीय माँ चरण कौर आईवीएफ की मदद से गर्भवती हुईं थी। अब उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई थी कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माँ गर्भवती हैं और जुड़वाँ बच्चों को जन्म देने वाली हैं। लेकिन बलकौर सिंह ने इन खबरों पर चुप्पी बनाए रखी थी।

Leave feedback about this

  • Service