March 2, 2025
National

सरदार पटेल की तरह ही हम देश की एकता और अखंडता बनाए रखेंगे : विश्वास सारंग

Like Sardar Patel, we will maintain the unity and integrity of the country: Vishwas Sarang

भोपाल, 29 अक्टूबर । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने सरदार पटेल के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है।

मंत्री विश्वास सारंग ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में रन फॉर यूनिटी की अहमियत समझाई। उन्होंने कहा, “आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके संकल्प को दोहराने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश में भी हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और हम सबने संकल्प लिया कि जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश की एकता और अखंडता को सदैव बनाए रखने के संकल्प के साथ अपना जीवन जिया, उसी प्रकार हम भी इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे। हम देश के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करेंगे। जिससे यह देश एक बार फिर विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सके।

बता दें कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। इसकी वजह से देश में मंगलवार को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से भी गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई गई।

उन्होंने इस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम सब ‘रन फॉर यूनिटी’ में एकत्र हुए हैं। ये एकता दौड़ सिर्फ़ भारत की एकता का संकल्प नहीं है। अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है। क्योंकि 2047 में जब भारत अपनी आज़ादी की शताब्दी मनाएगा, तो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस देश के नागरिकों के सामने एक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और प्रधानमंत्री ने एक ऐसा भारत बनाने का संकल्प लिया है जो हर क्षेत्र में पूरी दुनिया में प्रथम होगा। आज जब मैं आप सबके सामने उपस्थित हूं, तो भारत एक समृद्ध, विकासशील, आगे बढ़ता हुआ, सशक्त राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है।”

Leave feedback about this

  • Service