N1Live National अमित शाह का भाषण सुन गदगद हुए स्थानीय लोग, कहा- भाजपा के पक्ष में करेंगे मतदान
National

अमित शाह का भाषण सुन गदगद हुए स्थानीय लोग, कहा- भाजपा के पक्ष में करेंगे मतदान

Local people were elated after hearing Amit Shah's speech, said- will vote in favor of BJP

राजौरी, 22 सितंबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को ही वोट देंगे।

अमित शाह को सुनने आए स्थानीय लोगों ने आईएएनएस से बातचीत की। एक शख्स ने कहा, “अमित शाह ने राजौरी में आज एक रैली को संबोधित किया। आज की रैली से ये साफ हो गया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में काफी काम कराए और भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास को और भी रफ्तार मिलेगी।“

सुशील कुमार नाम के शख्स ने बताया कि आज की रैली में अमित शाह ने ये साफ कर दिया है कि नौशेरा को जिले का दर्ज दिया जाएगा। लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल भी उठ रहे थे, मगर अमित शाह ने सभी सवालों पर आज की रैली में विराम लगा दिया है।

वहीं, एक अन्य शख्स ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वादे पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “अमित शाह ने जनता से वादा किया है कि नौशेरा को जिले का दर्ज दिया जाएगा। साथ ही पांच लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। हमें पूरा यकीन है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी।“

अमित शाह के भाषण को सुनने के लिए भारी तादाद में स्थानीय महिला भी आईं। एक महिला ने कहा कि गृह मंत्री ने हमसे वादा किया है कि वह सभी वादों को पूरा करेंगे, इसलिए हम यहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है, लेकिन कांग्रेस और एनसी वाले कहते हैं कि हम शेख अब्दुल्ला वाला ध्वज वापस लाना चाहते हैं। फारुक साहब, जितना जोर लगाना है लगा लें, लेकिन अब कश्मीर में सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा ही लहराएगा।“

Exit mobile version