November 26, 2024
National

लोकसभा चुनाव 2024 : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में मां गंगा की पूजा कर शुरू किया प्रचार अभियान

हरिद्वार, 17 मार्च । लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों ने जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन गंगा आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर शंखनाद किया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री रावत ने हरिद्वार में हरी की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद हरिद्वार की अधिष्ठात्री महामाया देवी मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वह जूना अखाड़े पहुंचे, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया और मां माया देवी के दर्शन किए। इसके बाद वह पतंजलि योगपीठ पहुंचे, जहां आचार्य बालकृष्ण से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।

उन्‍होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रावत ने कहा, हमारे यहां कोई भी शुभ कार्य मां गंगा के स्मरण के साथ ही करते हैं। हर की पैड़ी पर साक्षात मां गंगा के तट पर आकर गंगा की आरती की है। हरिद्वार संतों की नगरी है, इसलिए वह संतों का आशीर्वाद लेने के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service