N1Live National लोकसभा चुनाव : भाजपा ने महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और यूपी सहित कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी
National

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और यूपी सहित कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी

Lok Sabha Elections: BJP appointed election in-charges and co-election in-charges in many states including Maharashtra, Delhi, Assam, Chhattisgarh, Telangana and UP.

नई दिल्ली, 28 मार्च । भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र, ओ.पी. धनखड़ को दिल्ली, नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, कैप्टन अभिमन्यु को असम और नलिन कोहली को नगालैंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर नई संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए एम. चुबा आओ को मेघालय, डॉ.अजीत गोपछड़े को मणिपुर, देवेश कुमार को मिजोरम, अभय पाटिल को तेलंगाना और अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा का चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके अलावा भाजपा ने कई प्रदेशों के लिए सह चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।

पार्टी ने संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान और निकोबार, अलका गुर्जर को दिल्ली, नलिन कुमार कटील को केरल और निर्मल कुमार सुराना एवं जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र का सह चुनाव प्रभारी बनाया है।

Exit mobile version