N1Live National वर्ष 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को लोक सभा ने दी श्रद्धांजलि
National

वर्ष 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को लोक सभा ने दी श्रद्धांजलि

Lok Sabha paid tribute to the security personnel martyred in the terrorist attack on Parliament in 2001.

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । वर्ष 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को लोक सभा ने बुधवार को मौन रह कर श्रद्धांजलि दी। लोक सभा ने संसद भवन पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले को विफल करने के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी और साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति के साथ और दृढ़ता के साथ खड़े होने की बात भी कही।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आतंकी हमले को याद करते हुए कहा, “आज हम 13 दिसंबर 2001 की उस दुखद घटना का स्मरण करते हैं जब कुछ आतंकवादियों ने हमारे संसद भवन पर हमला किया था और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आघात करने का प्रयास किया था। आज के दिन हम उन सशस्त्र बलों की बहादुरी को भी नमन करते हैं जिन्होंने हमारे लोकतंत्र के प्रतीक संसद भवन पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था। आज हम संसद सुरक्षा सेवा, दिल्ली पुलिस सेवा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन आठ सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान का भी स्मरण करते हैं जिन्होंने इस हमले को विफल करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इस आतंकवादी हमले में एक सीपीडब्ल्यूडी कर्मी भी शहीद हुए थे। यह सभा उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। यह सभा उन शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति के साथ और दृढ़ता के साथ खड़ी है। इस अवसर पर हम आतंकवाद का डटकर सामना करने के अपने संकल्प को भी दोहराते हैं तथा अपने राष्ट्र की एकता,अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पुनः शपथ की पुष्टि करते हैं।”

इसके बाद लोक सभा ने मौन रहकर उन बहादुर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले, भारत के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को नमन करने के लिए संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

संसद भवन परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी सहित केंद्रीय मंत्रियों,सवर्तमान एवं पूर्व सांसदों ने संसद पर हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में हमेशा अंकित रहेगा।”

Exit mobile version