N1Live National ओखला के साथ पूरी दिल्ली में खिलेगा कमल : स्वाति सिंह
National

ओखला के साथ पूरी दिल्ली में खिलेगा कमल : स्वाति सिंह

Lotus will bloom all over Delhi along with Okhla: Swati Singh

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पहले मंत्री रहीं स्वाति सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओखला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि ओखला विधानसभा के साथ ही साथ पूरी दिल्ली में कमल खिलने वाला है।

पुलिस के साथ स्थानीय विधायक के बेटे द्वारा की गई बदतमीजी पर स्वाति सिंह ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी में यही फर्क है। हम जिस पार्टी में हैं वहां पर चाहे हम किसी भी पद पर रहे, एक कार्यकर्ता के तौर पर हम काफी संयमित रहते हैं। देश की किसी भी पार्टी में यह संयम देखने को नहीं मिलेगा। आम आदमी पार्टी में संस्कार नहीं है। ऐसे लोगों का दिल्ली की जनता बहिष्कार कर रही है। ऐसे लोगों को दिल्ली की जनता दिल्ली से बाहर करने का मन बना चुकी है।

बता दें कि ओखला इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बुलेट सवार दो लड़कों को रोका। वे बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक पर स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे लाइसेंस तथा आरसी मांगी, लेकिन वे नहीं दिखा पाए।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और कहा कि आप चालान कैसे काट सकते हैं। उन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और आरोप लगाया कि पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है। जब पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन करके एसएचओ से बात कराई। बाद में लड़के बिना नाम-पता बताए बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए।

Exit mobile version