बठिंडा के परसराम नगर से एक घटना सामने आ रही है, जिसमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर पहुंचकर उस पर गोलियां चलाईं और फिर खुद को भी गोली मार ली।
इस घटना में दोनों की मौत हो गई। आपको बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच की जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरेंद्र ने बताया कि संबंधित कैनाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हितेश नाम का लड़का परसराम नगर लेन नंबर 29 में लड़की के घर पहुंचा और उस पर गोलियां चलाईं तथा बाद में खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।
एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की की मां मोनिका ने बताया कि वह दोनों श्रीगंगानगर में पढ़ती थी, हमारी लड़की हॉस्टल में रहती थी जहां पर वह एक दूसरे से मिलती थी और यहां पर उनका घर परसराम नगर गली नंबर 29 में है, इस घटना के दौरान पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि इस युवक के पास पिस्तौल कहां से आई और किस इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया।