N1Live National लखनऊ बिल्डिंग हादसे में खुलासा, घटिया निर्माण सामग्री का हुआ प्रयोग
National

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में खुलासा, घटिया निर्माण सामग्री का हुआ प्रयोग

Lucknow building accident revealed, use of substandard construction material

लखनऊ,10 सितंबर । ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत ढहने की वजह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मौके पर पहुंची जांच टीम के मुताबिक इमारत बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था।

टीम ने एक घंटे तक भवन निर्माण से जुड़े हर बिंदु की जांच की और सवाल-जवाब करती रही। प्रथम दृष्टया भवन का निर्माण सही नहीं पाया गया। बताया गया है कि भवन के बीम, पिलर और दीवारों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी। जांच टीम रमाबाई अंबेडकर मैदान के गेस्ट हाउस में बैठकर सभी बिंदुओं की जांच करती रही। मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

बता दें कि रविवार को सेक्टर आशियाना निवासी राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मालिक राकेश सिंघल ने जानबूझकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके इसे बनवाया था क्योंकि वह इसे किराए पर देना चाहता था। इस तरह उसने चंद पैसे बचाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल दी।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बिल्डिंग गिरने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सचिव बलकार सिंह और मुख्य अभियंता विजय कनौजिया शामिल हैं।

सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को बिल्डिंग गिरने की खबर सामने आई थी। यह बिल्डिंग करीब चार साल पहले बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई।

Exit mobile version