N1Live Rajasthan लखनऊ ने राजस्थान के सामने रखा 181 रन का लक्ष्य
Rajasthan

लखनऊ ने राजस्थान के सामने रखा 181 रन का लक्ष्य

Lucknow set a target of 181 runs for Rajasthan

जयपुर, 20 अप्रैल। एडन मारक्रम (66) और आयुष बदौनी (50) के शानदार अर्धशतकों तथा अब्दुल समद के आखिरी ओवर में मारे गए चार छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ 19 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाकर निराशाजनक स्थिति में था लेकिन अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्कों सहित 27 रन बटोरे और टीम को 180 रन तक पहुंचा दिया।

लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी में उन्होंने बदौनी का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया। फिर बदोनी और मारक्रम के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई । इसके बाद मारक्रम का विकेट गिरने से लखनऊ की पारी की रफ्तार धीमी पड़ी लेकिन अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने पासा पलट दिया और मोमेंटम लखनऊ की तरफ ले गए।

मारक्रम ने 45 गेंदों पर 66 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। बदौनी ने 34 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन में चार छक्के उड़ाए। निकोलस पूरन इस बार मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए जिससे लखनऊ की रन गति कुछ धीमी पड़ गयी।

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए।

Exit mobile version