March 5, 2025
Uttar Pradesh

लखनऊ: विधानसभा में गुटखा थूकने की घटना पर सपा नेता राकेश प्रताप सिंह और मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Lucknow: SP leaders Rakesh Pratap Singh and Manvendra Pratap Singh reacted strongly to the incident of gutkha spitting in the assembly

लखनऊ, 5 मार्च । उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा में मंगलवार को किसी विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया। इस घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह और भाजपा नेता मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में गुटखा थूकने की घटना पर कहा कि बिना नाम लिए बहुत कुछ कह दिया जाता है। उस सदस्य को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सदन हम सभी का है। हमें अपनी और सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।

वहीं, भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सदन हमारे लिए मंदिर के समान होता है। हमारा पूजा स्थल है, हमारी कर्मस्थली है। उस कर्मस्थली का हम लोगों को सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के अंदर महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। निश्चित ही सदन हमारे कर्म क्षेत्र का लोकतंत्र का मंदिर है, उस मंदिर की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। परिसर पूरा स्वच्छ हो।

बता दें कि विधानसभा के प्रवेश गेट पर किसी विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया था। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जब गेट पर गुटखा थूका हुआ देखा तो सदन में इसकी जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि मैंने सीसीटीवी में सब देख लिया है, लेकिन मैं उस सदस्य का नाम नहीं लूंगा। अच्छा होगा यदि वे मुझसे मिलकर अपनी गलती मान लें।

बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गेट की साफ सफाई करवाई और सदन में कहा कि ऐसा आचरण ठीक नहीं है।

Leave feedback about this

  • Service