जयपुर, 27 दिसंबर । ईवीएम को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के बयान का राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम और चुनाव आयोग निष्पक्ष है।
ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस से शरद पवार की असहमति जताने के फैसले का भाजपा नेता मदन राठौड़ ने स्वागत किया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, मैं शरद पवार को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने सत्य को स्वीकार किया है।
भाजपा नेता ने आगे कहा, अगर कांग्रेस हारती है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है। वहीं, जब जीतती है तो अपनी पीठ थपथपाती है, मेरे हिसाब से यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जो बिल्कुल ठीक नहीं है। ईवीएम और चुनाव आयोग निष्पक्ष है। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव एक साथ हुए, जब झारखंड में उनकी सरकार बनी तो उन्होंने कहा कि हमने जीता, ऐसे में अगर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी करनी होती तो वहां पर भी कर चुके होते। पंजाब की स्थिति भी उनको नहीं समझ में आती है।
वीर बाल दिवस के मौके पर भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता ने कहा, कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा कार्यक्रम रखा। आज के दिन 10वें गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों का बलिदान दिवस है। मुगल बादशाह ने उन पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव दिया था। लेकिन, उन्होंने उसको स्वीकार नहीं किया। इसको लेकर उनको जिंदा दीवार में चुनवा दिया। पीएम मोदी ने आज के दिन वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का अभियान चलाया। पूरे देश में इस प्रकार का कार्यक्रम चल रहा है। उनके शहादत को हम सभी याद रखें कि अपने स्वधर्म और अपनी आस्था के प्रति जरूरत पड़ने पर जान भी दे सकते हैं। यह हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
Leave feedback about this