April 11, 2025
National

मध्य प्रदेश : काशी को सौगात देने के बाद पीएम मोदी जाएंगे आनंदपुर धाम, गुरु जी महाराज मंदिर में करेंगे पूजा

Madhya Pradesh: After giving the gift to Kashi, PM Modi will go to Anandpur Dham, will worship in Guruji Maharaj temple

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर काशीवासियों को 3,900 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मध्य प्रदेश रवाना होंगे। वह दोपहर करीब 3:15 बजे ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके अलावा, शाम करीब 4:15 बजे वह आनंदपुर धाम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

दरअसल, पीएम मोदी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। वह गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इस दौरान वह आनंदपुर धाम में मंदिर परिसर का भी दौरा करेंगे।

पीएम मोदी दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आपका शुभागमन प्रदेश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना को नव ऊर्जा तथा विकसित राज्य बनने के संकल्पों को गति प्रदान करेगा।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आनंदपुर धाम का वीडियो शेयर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आस्था का आलोक, संस्कृति का अभ्युदय। वह पवित्र स्थान, जहां परंपरा की पावन धारा प्रवाहित होती है, वहां राष्ट्र के नेतृत्व का जीवंत दर्शन होने जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आनंदपुर धाम में हार्दिक अभिनंदन है। आपका आगमन हमारी प्राचीन एवं सनातन भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करेगा, ऐसा विश्वास है।”

बता दें कि आनंदपुर धाम आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित किया गया है। 315 हेक्टेयर में फैले इस मंदिर में 500 से अधिक गायों के साथ एक आधुनिक गौशाला है और श्री आनंदपुर ट्रस्ट परिसर के तहत कृषि गतिविधियां संचालित की जाती हैं। ये ट्रस्ट सुखपुर गांव में एक धर्मार्थ अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्र संचालित कर रहा है।

Leave feedback about this

  • Service