November 24, 2024
National

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा

भोपाल, 5 अगस्त । मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और कई इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भरने के साथ बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को बालाघाट के प्रवास के दौरान सिवनी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सोमवार को जबलपुर से बालाघाट जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सिवनी जिले के छपारा तहसील के बैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैक वाटर की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए। राज्य में बीते एक सप्ताह से रुक-रुककर तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और बांध भी लबालब भरे हैं। यही कारण है कि बांधों से जल निकासी की जा रही है।

बढ़ते जलस्तर को कम करने के लिए जबलपुर के बरगी, भोपाल के भदभदा, कालियासोत बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की गई है।

इसी तरह तवा बांध के भी गेट खोले गए। बांधों से जल निकासी होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है। बांधों से होने वाली जल निकासी के चलते प्रशासन ने नदी के किनारे और जल स्रोतों के करीब निवासरत लोगों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की है।

Leave feedback about this

  • Service