N1Live National मध्य प्रदेश : विधायकों का पहले टिकट कटा, अब आवास पर लटकी तलवार
National

मध्य प्रदेश : विधायकों का पहले टिकट कटा, अब आवास पर लटकी तलवार

Madhya Pradesh: First ticket of MLAs cut off, now sword hanging at residence

भोपाल, 23  नवंबर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब सभी की नजरें मतगणना पर है। इस प्रक्रिया के बीच उन नेताओं का बुरा हाल है जो विधायक हैं, मगर पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया और अब उनसे मकान खाली कराए जाने की तैयारी है।

राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो चुका है। नई विधानसभा को लेकर सरगर्मी तेज है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सबसे पहले विधानसभा सचिवालय ने उन विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है, जो इस बार चुनावी मैदान में नहीं हैं। ऐसे लगभग 30 विधायक हैं, जिन्हें सचिवालय की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि वह विधानसभा के गठन से पहले अपने आवास खाली कर दें।

विधानसभा सचिवालय की ओर से पुष्टि की गई है कि नई विधानसभा के गठन तक आवास खाली करने का विधायकों को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है। यह बात सही है कि यह विधायक नई विधानसभा के गठन तक इन आवासों में रह सकते हैं क्योंकि उन्हें इसकी पात्रता है।

विधानसभा सचिवालय की मानें तो उनके पास विधायकों के लिए सीमित आवास हैं और जो विधायक जीत कर आएंगे, उन्हें आवास उपलब्ध कराना होगा, लिहाजा जो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और विधायक हैं, उनसे यह आवास खाली करने के लिए कहा गया है।

यह चिट्ठी चुनाव न लड़ने वाले विधायकों को इसीलिए लिखी गई है क्योंकि उनके विधायक बनने की संभावना नहीं है। जबकि, विधायक चुनाव जीतकर आते हैं, उन्हें पहले से आवंटित आवास मिल जाएगा। नए विधायकों को रुकने की भी व्यवस्था गेस्ट हाउस में की जा रही है।

Exit mobile version