April 5, 2025
National

वक्फ संशोधन बिल पास बोले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, ‘यह भारत की बड़ी उपलब्धि, मुस्लिम भाइयों के लिए फायदेमंद’

Madhya Pradesh government minister said Waqf Amendment Bill is passed, ‘This is a big achievement for India, beneficial for Muslim brothers’

वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है। विपक्षी दल जहां इस पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बीजेपी के नेता इसे बड़ी कामयाबी बता रहे हैं। भाजपा नेता और मंत्री गौतम टेटवाल ने इस बिल का स्वागत करते हुए इसे देश के लिए ऐतिहासिक कदम करार दिया है।

मंत्री गौतम टेटवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। पहले धारा 370 को हटाना हमारे एजेंडे में था, अब वक्फ संशोधन बिल का पास होना भारत की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। यह बिल खास तौर पर हमारे मुस्लिम भाइयों के हित में है।”

उन्होंने आगे बताया कि वक्फ की संपत्ति पर कुछ लोगों ने सालों से कब्जा कर रखा था। इस बिल के जरिए अब उस संपत्ति का सही और विधिवत बंटवारा होगा।

टेटवाल ने यह भी साफ किया कि कुछ लोग गलतफहमी में हैं कि यह बिल किसी के अधिकारों का हनन करेगा।

उन्होंने कहा, “ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह बिल ठीक-ठाक तरीके से तैयार किया गया है। मैं इसका स्वागत और अभिनंदन करता हूं।”

उन्होंने देश के अल्पसंख्यक समुदाय से अपील की कि वे भी इस बिल का समर्थन करें, क्योंकि यह उनके फायदे के लिए ही लाया गया है।

मंत्री ने बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है।

उनके मुताबिक, वक्फ संशोधन बिल न सिर्फ संपत्ति के दुरुपयोग को रोकेगा, बल्कि पारदर्शिता भी लाएगा। इस बिल को लेकर विपक्ष के विरोध पर अभी तक उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन बीजेपी इसे अपनी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का सबूत बता रही है। टेटवाल ने अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम देश को आगे ले जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service