July 19, 2025
National

मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत

Madhya Pradesh: Head-on collision between bike and truck in Betul, brother-in-law and sister-in-law die

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गलत साइड से जा रहे बाइक सवार की सामने से आ रही ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में युवक और उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर मीटर दूर चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल-इंदौर मार्ग पर चंडी जोड़ के पास शुक्रवार की शाम को यह हादसा हुआ।

चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि बाइक सवार फोरलेन पर गलत दिशा से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और महिला ट्रक से टकराकर डिवाइडर के पास जा गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश पिता प्रेम आहके (22) और मालती पति गोलू (40) के रूप में हुई है। अखिलेश अपनी भाभी को मायके कहुपानी से लेकर बाइक से गांव इमलीढाना लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जो शनिवार को करवाया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service