December 23, 2024
National

बिहार में मदरसों की जांच हो, सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन : गिरिराज सिंह

Madrasas should be investigated in Bihar, looking at the condition of Seemanchal it seems that neither religion nor money will be saved: Giriraj Singh

पटना, 1 दिसंबर । केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को अवैध मदरसों को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तत्काल मदरसों की जांच कराए।

उन्होंने सीमांचल को लेकर कहा कि सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन।

केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो बयान पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए। सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन।

उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए।

सिंह ने अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि सीमा क्षेत्रों में पीएफआई सक्रिय है, जिससे आंतरिक सुरक्षा बिहार ही नहीं, देश के लिए खतरा पैदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मदरसों में विज्ञान की पढ़ाई शुरू हो। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वोट के लालच में अब बहुत हुआ, अब बिहार और देश के खतरे पर विचार करे।

उन्होंने कहा कि जो स्थिति बन रही है, उससे आने वाले दिनों में बिहार के लोगों के लिए धन और धर्म खतरे में पड़ जाएगा, जिसके लिए लालू जी और नीतीश जी दोषी होंगे।

गिरिराज सिंह पीएफआई के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर बराबर निशाना साधते रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service