N1Live Entertainment धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए महाभारत के ‘श्री कृष्ण’, गीत गाकर अर्पित की श्रद्धांजलि
Entertainment

धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए महाभारत के ‘श्री कृष्ण’, गीत गाकर अर्पित की श्रद्धांजलि

Mahabharata's 'Shri Krishna' gets emotional on Dharmendra's demise, pays tribute by singing a song

बॉलीवुड के हीमैन और मोस्ट हैंडसम अभिनेता धर्मेंद्र देओल लाखों लोगों की आंखें नम करके दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

उनका जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनकी बहुमुखी अदाकारी की सफलता ने उन्हें अमर बना दिया है। सोशल मीडिया पर हर कोई अभिनेता के साथ बिताए पल और उनकी सफलता को लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अब टीवी की महाभारत के ‘श्री कृष्ण’ ने भावुकता के साथ अभिनेता को याद किया है।

टीवी की महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का रोल करने वाले नितीश भारद्वाज ने अभिनेता को उन्हीं की फिल्म का गाना गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने पहले धर्मेंद्र की फिल्म “बहारें फिर आएंगी” का गाना “आपके हसीन रुख पे आज नया नूर है” गुनगुनाया और कहा, “इस फिल्म में ये गाना धर्मेंद्र जी, तनुजा जी, और माला सिन्हा के लिए गा रहे थे, आज उन्हीं का नूर खत्म हो गया, हम सभी को एक दिन जाना है, लेकिन मेरा मानना है कि अपने कर्मों से मनुष्य जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है और धर्मेंद्र जी ने पंजाब के छोटे से गांव से निकलकर खुद को हीमैन के रूप में स्थापित किया है।”

उन्होंने आगे बताया कि “जब हम छोटे थे तो दारा सिंह के अलावा कोई हीमैन नहीं था, लवर बॉय दिलीप कुमार थे, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े हुए तो धर्मेंद्र जी हिंदी सिनेमा के हीमैन बन गए। मैं उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में शामिल हूं, भगवान उनको ढेर सारी हिम्मत दें।”

सिर्फ नितीश भारद्वाज ही नहीं, अभिनेता जयदीप अहलावत ने भी धर्मेंद्र को याद कर बेहद प्यारी फोटोज शेयर की हैं। फोटो में एक्टर धर्मेंद्र देओल के पैरों में बैठे दिख रहे हैं और दोनों के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान दिख रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, “कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा, बस इतना कि आपने जो प्यार दिया मुझे उन थोड़े से दिनों में, मैं वह उम्र भर याद रखूंगा सर। आप बहुत याद आएंगे, यह दुनिया इकलौते जट यमला पगला दीवाना को मिस करेगी।”

बता दें कि धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों से परेशान थे। उन्हें पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत को स्थिर बताते हुए 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि एक्टर की हालत स्थिर है और आगे का इलाज घर से ही किया जाएगा। हालांकि, 24 नवंबर को अपने जुहू स्थित घर पर ही एक्टर ने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्टर्स की मानें तो धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को हो सकती है।

Exit mobile version