N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ 2025 : भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई
Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025 : भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई

Mahakumbh 2025: Action against 14 'X' accounts spreading misleading posts

महाकुंभ नगर, 10 फरवरी । प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ अकाउंट्स ने झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया। इन पोस्ट में यह झूठा दावा किया गया कि “महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है।”

जब इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला, जहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। महाकुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया।

प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने तथा जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र माना। इस मामले में 14 ‘एक्स’ अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली महाकुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट:

1. संजय कल्याण (@sanjaykalyan_)

2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)

3. महफूज़ हसन (@MahfoozHasan16)

4. आर एन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1)

5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)

6. जुबेर खान (@ZuberKh14482101)

7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)

8. सत्यपाल अरोड़ा (@JanAwaaz3)

9. नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923)

10. घनश्याम कुमार (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)

11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)

12. धर्मेश सिंह (@dharmeshkumar37)

13. मोहम्मद जुबैर अख्तर (@zubairakhtar_)

14. आनंद कांबले (@AKamble72444)

Exit mobile version