April 1, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025 : 12वें दिन भी लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, प्रबंधन के लिए प्रशासन को सराहा

Mahakumbh 2025: Lakhs of devotees arrived on the 12th day, praised the administration for its management.

महाकुंभ नगर, 25 जनवरी । तीर्थराज प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ का आयोजन हो रहा है। यहां पर रोजाना लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ के 12वें दिन भी श्रद्धालु अच्छी खासी संख्या में दिखे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से देश-विदेश से आए आस्थावानों ने बात की। कइयों ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की उन्हें उम्मीद नहीं थी।

13 जनवरी को शुरू हुए ‘महाकुंभ 2025’ को अब 12 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं का जोश ठंडा नहीं पड़ा है, उनका आना जारी है। शुक्रवार को भी लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य हो चुकी सरस्वती के त्रिवेणी तट पर ब्रह्म मुहूर्त से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

महाकुंभ में नेपाल से भी लोग संगम स्नान करने आ रहे हैं। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की सुव्यवस्था देखकर शासन-प्रशासन की तारीफ की और मुख्यमंत्री योगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

नेपाल से आए पारस ने बताया कि “महाकुंभ में आकर बहुत खुशी हो रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैंने सोचा नहीं था कि इतनी अच्छी व्यवस्था होगी। वहीं, सुरक्षा के भी इंतजाम पुख्ता हैं। पीएम मोदी को इसके लिए बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा।”

अनूप भी भीड़ नियंत्रण को लेकर तत्पर टीम की प्रशंसा करते नहीं थके। उन्होंने कहा, “इस बार महाकुंभ की बहुत अच्छी व्यवस्था है। नहाने के लिए विशेष ख्याल रखा गया है। भीड़ को नियंत्रित करने का विशेष ख्याल रखा गया है। स्टेशन से लेकर घाट तक सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। कोई परेशानी नहीं हो रही है।”

बुजुर्ग नवरत्न के लिए भी यह आयोजन किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि “कुंभ मेले में हमारा परिवार बहुत दूर से आया है। यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था है। सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा गया है। इतनी अधिक भीड़ होने के कारण उन्हें संभालने का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।”

कविता तिवारी प्रयागराज से ही हैं। उन्हें मेला क्षेत्र की स्वच्छता पसंद आ रही है। उन्होंने कहा, “इस बार कुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है, जहां भी हल्की गंदगी हो रही है, सफाईकर्मी उसे साफ कर दे रहे हैं।”

Leave feedback about this

  • Service