February 25, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ : श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, बोले- योगी सरकार के इंतजाम सराहनीय

Mahakumbh: Devotees took a dip in Sangam, said – Yogi government’s arrangements are commendable

महाकुंभ नगर, 25 फरवरी । संगम नगरी प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होगा। महाकुंभ के समापन से पहले श्रद्धालुओं के संगम नगरी पहुंचने का सिलसिला जारी है। महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रशासन और सरकार के कामों की भी तारीफ की।

श्रद्धालु विनेश चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि महाकुंभ में आकर मुझे अच्छा लगा है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में अच्छी व्यवस्थाएं की हैं, जिसके चलते किसी भी तरह की मुश्किलें नहीं आईं। मैं सीएम योगी को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने श्रद्धालुओं की हर एक सुविधा का ख्याल रखा है।

श्रद्धालु पवन चौधरी ने बताया कि मैं राजस्थान के बीकानेर शहर से आया हूं और महाकुंभ में प्रशासन ने अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि संगम के पानी को लेकर जिस तरह के भ्रामक दावे किए जा रहे हैं, वह गलत है। संगम का पानी बहुत ही शुद्ध है। सरकार ने यहां अच्छा काम किया है।

श्रद्धालु अनुज ने कहा कि मैंने संगम में स्नान किया है और यहां पर अच्छे इंतजाम हैं। बिना किसी परेशानी के संगम में स्नान संभव हो पाया है।

गुजरात से आए श्रद्धालु प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि महाकुंभ मेला ने साबित कर दिया है कि सनातन धर्म ही सबसे आगे है। महाकुंभ की भव्यता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि यहां की तस्वीरें सैटेलाइट से ली जाती हैं।

श्रद्धालु पूनम कुमार ने कहा कि मुझे महाकुंभ में आकर काफी अच्छा लगा है। सरकार और प्रशासन की तरफ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में किए गए इंतजाम सराहनीय हैं। मैं सीएम योगी को अच्छी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देती हूं।

बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ समाप्त हो जाएगा। महाकुंभ के समापन को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service