January 8, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ नगर : ‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति’ कन्याओं से कराएगी आरती, नारी सशक्तिकरण का देगी संदेश

Mahakumbh Nagar: ‘Jai Triveni Jai Prayagraj Aarti Samiti’ will perform Aarti with girls, will give the message of women empowerment.

महाकुंभ नगर, 6 जनवरी । ‘महाकुंभ 2025’ के लिए शासन-प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। 13 जनवरी से शुरू होने वाला यह धार्मिक आयोजन बहुत ही भव्य होने जा रहा है। ‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति’ की तरफ से संगम घाट पर दो महीने तक कन्याओं से आरती कराया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी।

‘महाकुंभ 2025’ कई मायनों में खास होने वाला है। महाकुंभ जहां दिव्य -भव्य, सुरक्षित – डिजिटल स्वच्छ और ग्रीन होगा, वहीं नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल भी बनेगा।

दरअसल, प्रयागराज में संगम किनारे रोजाना होने वाली ‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति’ की ओर से महाकुंभ के दौरान दो महीने तक कन्याओं के द्वारा आरती संपन्न कराएगी। महिलाएं ही डमरू और शंख बजाएंगी और पूजा करेंगी। वहीं प्लेटफार्म पर चढ़कर आरती के पात्र को हाथ में लेकर सभी रस्में अदा करेंगी। समूची दुनिया में यह पहला मौका होगा, जहां बड़े पैमाने पर होने वाली नियमित आरती को कन्या संपन्न करेगी और दुनिया को एक संदेश देने का काम भी करेगी ।

‘जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति’ के सदस्य कृष्ण दत्त तिवारी ने आईएएनएस को बताया कि “इतने सालों के बाद प्रयागराज के पावन धरा पर इस महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ के पावन अवसर पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता का भाव स्थापित करने के दृष्टिकोण से ऐसा कदम उठाया जा रहा है।”

Leave feedback about this

  • Service