N1Live National दुनिया के मंचों पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप छोड़ेगा महाकुंभ : सीएम योगी
National

दुनिया के मंचों पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप छोड़ेगा महाकुंभ : सीएम योगी

Mahakumbh will leave the mark of India's rich cultural heritage on the world stage: CM Yogi

प्रयागराज, 27 नवंबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ की तैयारियों को गति देते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता मित्रों और गंगा सेवादूतों के लिए 237.38 करोड़ के उपकरण एवं विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि प्रयागराज के दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ हम सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वेणी माधव भगवान ने, मां गंगा ने, हम सबको ये अवसर दिया है कि हम सभी लोग मिलकर इस भव्य और दिव्य आयोजन में सहभागी बनकर देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज की महत्ता के बारे में बताएं। इस पौराणिक और दुनिया के सबसे बडे़ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम के माध्यम से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और भारत की इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप दुनिया के मंचों पर देगा। इस आयोजन से जुड़ने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ है तो यह जरूर पूर्वजन्मों के पुण्यों का ही प्रताप है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन की तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहे इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आप सभी का अभिनंदन करने फिर यहां आएंगे। दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ आयोजन की नींव स्वच्छताकर्मी, सफाईकर्मी, नाविक और इस पूरे अभियान से जुड़े हुए जितने भी कार्मिक हैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। प्रयागराज का कुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पूरे देश और दुनिया में प्रयागराज को एक वैश्विक छवि के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि एक भव्य, दिव्य कुंभ के साथ ही कुंभ भी स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक प्रतिबिंब बन सकता है, कुंभ के माध्यम से आने वाला हर व्यक्ति एक सुकून महसूस करके असीम आध्यात्मिक शांति की अनुभूति करता हो, यह दृश्य 2019 के प्रयागराज कुंभ में देखने को मिला था। प्रयागराज कुंभ के उस कार्यक्रम में स्वच्छ कुंभ की परिकल्पना को साकार करने वाले स्वच्छता कर्मियों के पैर प्रधानमंत्री मोदी ने धोकर उस समय संदेश दिया था कि स्वच्छ कुंभ की नींव और उसकी आधारशिला कोई है तो वो सफाई कर्मचारी हैं, उनका सम्मान और अभिनंदन होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रातः काल से ही प्रयागराज के अंदर अलग-अलग स्थानों पर जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं, उसकी तैयारी में सभी जुटे हुए हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच में जो 6 प्रमुख स्नान होने हैं, उनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान होंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ का क्षेत्र बढ़ाया गया है। पहले 1,800 हेक्टेयर का क्षेत्र हुआ करता था, जो बढ़कर 2000 हुआ, फिर 2500 और कुम्भ में यह 3200 हेक्टेयर तक पहुंच गया। इस बार यह 4000 हेक्टेयर के विस्तृत भूभाग में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 25 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 1850 हेक्टेयर की पार्किंग भी संगम तट से एक निश्चित स्थान पर प्रदान की जा रही है। महाकुंभ के दौरान डिजिटल कुंभ को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत प्रयागराज सिटी का डिजिटल टूरिज्म मैप विकसित किया जा रहा है। डिजिटल स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति आए उसे सारा कार्यक्रम अपने स्मार्टफोन से डिजिटली पता लग सकेगा।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रयागराज में आगमन है। वह यहां लगभग 6,500 करोड़ रुपए से महाकुंभ की परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही नागवासुकी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने नागवासुकी की प्रतिमा को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी ने गंगा पुत्र भीष्म का भी दर्शन किया। साथ ही पुष्प अर्पित कर आरती भी उतारी।

Exit mobile version