February 8, 2025
National

प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत शिवचरण दास ने कहा, ‘दिल्ली में भाजपा की सरकार आनी चाहिए’

Mahant Shivcharan Das of the ancient Hanuman temple said, ‘BJP government should come in Delhi’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है। अगर ये रुझान परिणामों में बदलते हैं, तो 27 साल के बाद भाजपा की सत्ता में वापसी होगी।

इस बीच कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के महंत शिवचरण दास ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली में सनातन धर्म का पालन करने वाली एक मजबूत हिंदू पार्टी आए। हम चाहते हैं कि दिल्ली के मंदिरों की हालत सुधरे और हमारे हिंदू धर्म और मंदिरों का उत्थान हो, ताकि हमारे अधिकारों और जरूरतों को सुना जाए।”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। वहीं, शनिवार को चुनावी परिणाम आने से पहले नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने पुजारियों और गुरुद्वारे में ग्रंथियों की देखभाल करने वालों के लिए हर महीने 18,000 रुपये उनके सम्मान में देने की घोषणा की थी। लेकिन, चुनावी परिणाम के शुरुआती रुझानों के अनुसार इस योजना का भी असर देखने को नहीं मिला है।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की 70 सीटों में से भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर 40 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 30 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में भाजपा नरेला, बवाना, किराड़ी, मंगोलपुरी, रिठाला, करावल नगर, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, शाहदरा, विश्वास नगर, घोंडा, कोंडली, कस्तूरबा नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली कैंट, आरके पुरम, मादीपुर, राजौरी गार्डन, त्रिनगर, नजफगढ़, राजेंद्र नगर, मटियाला वो सीटें हैं जिस पर भाजपा आगे चल रही है।

Leave feedback about this

  • Service