N1Live National दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई महराजगंज की पुलिस
National

दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई महराजगंज की पुलिस

Maharajganj police on alert mode in view of Diwali, Chhath Puja

महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 22 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के बहराइच में मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान हुए दंगे के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है।

आने वाले दिनों में दीपावली और आस्था का महापर्व छठ का त्योहार है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की चुनौती है। बहराइच के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है और राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं।

आगामी त्योहारों को लेकर महराजगंज जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट और सतर्क है। त्योहारों में शरारती तत्व माहौल न खराब कर सकें, इसके लिए पुलिस लगातार दंगा नियंत्रण के लिए विशेष ड्रिल के साथ किसी भी परिस्थिति में दंगाइयों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए शस्त्र और हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रही है।

पुलिस के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर उस पार से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस शांति समिति और ग्राम सुरक्षा समितियां के साथ बैठक कर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी कर रही है। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि त्योहारों में अराजक तत्व किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी न कर पाएं।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा से सटे सभी थानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शांति समिति के साथ पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए थाना सिन्दुरिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पैदल गस्त की गई।

Exit mobile version