September 5, 2025
National

महाराष्ट्र : बांद्रा टर्मिनस पर बैग चेकिंग के नाम पर लाखों की वसूली, महिला अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

Maharashtra: Lakhs extorted in the name of bag checking at Bandra Terminus, 3 arrested including a woman officer

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर यात्रियों से बैग चेकिंग के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जा रही थी। इस मामले में मुंबई जीआरपी की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजया उर्फ मनीषा इंगवले, नीलेश दीपक कलसुलकर और प्रवीण वेदनाथ शुक्ला के रूप में हुई है। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा वसूली रैकेट महिला अधिकारी इंगवले के इशारे पर ही चल रहा था।

जांच में सामने आया है कि इंगवले के साथ गिरफ्तार हुए कलसुलकर और शुक्ला लंबे समय से उसके निजी सहयोगी थे। ये दोनों यात्रियों पर नजर रखते थे और जैसे ही किसी यात्री के पास भारी रकम होने की जानकारी मिलती, वे तुरंत इंगवले को इसकी ‘टिप’ दे देते थे।

इसके बाद इंगवले और उसके साथी पुलिसकर्मी बनकर यात्रियों को रोकते, बैग की चेकिंग करते और फिर डरा-धमकाकर उनसे पैसे वसूल लेते। इस पूरे मामले में पीड़ित एक कपड़ा व्यवसायी है, जिससे इन लोगों ने मिलकर 10 लाख रुपए की वसूली की थी।

बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी इंगवले का कुछ ही दिन पहले बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन से बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन में तबादला हुआ था, लेकिन उसकी वसूली की आदतें नहीं बदलीं। बोरीवली में भी उसने अपने इन्हीं दो खास गुर्गों के साथ मिलकर एक यात्री से 50,000 रुपए की जबरन वसूली की थी। उस समय भी यही तरीका अपनाया गया।

हाल ही में बांद्रा टर्मिनस पर हुई घटना में पीड़ित कपड़ा व्यापारी ने इन आरोपियों की हरकतों से तंग आकर मुंबई जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल, तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service