N1Live National महाराष्ट्र : दहिसर विधानसभा से तीसरी बार मनीषा चौधरी ने भरा पर्चा, कहा- राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी
National

महाराष्ट्र : दहिसर विधानसभा से तीसरी बार मनीषा चौधरी ने भरा पर्चा, कहा- राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी

Maharashtra: Manisha Choudhary filed nomination from Dahisar Assembly for the third time, said- BJP government will be formed in the state.

मुंबई, 28 अक्टूबर । महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। सोमवार को राज्य की दहिसर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मनीषा चौधरी ने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के सामने दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद इलाके में एक भव्य रैली भी निकाली। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली में उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे तीसरी बार टिकट दिया है। पार्टी के विश्वास पर इस बार अच्छी लीड से दहिसर विधानसभा में जीत कर आऊंगी।

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 10 सालों में हमारे सांसद गोपाल शेट्टी ने इलाके में खूब काम किया है। मैंने भी खूब काम किया है। मेरे नगर सेवकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी खूब काम किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महायुति सरकार और नरेंद्र मोदी ने लोगों की भलाई के लिए खूब काम किया है। मुझे विश्वास है कि मैं अच्छे मार्जिन से जीत कर आऊंगी। आगामी 20 अक्टूबर को हम अपनी लीड के बारे में भी बता देंगे। विपक्ष में यूबीटी हो या कोई हो, हमारी जीत पक्की है।”

इसके बाद स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी ने भी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, “ पिछले 10 सालों के दो चुनावों में जीत हासिल करने के बाद मनीषा चौधरी ने लोगों की भलाई के लिए खूब विकास किया है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलती हैं, इसलिए ऐसा विकास संभव हो पाता है। उन्होंने दहिसर विधानसभा के सभी लोगों का विश्वास जीता है। इन सारे कामों से आकर्षित होकर पार्टी ने उन्हें तीसरी बार टिकट दिया है। आज उनके लिए इतनी बड़ी संख्या में मतदाता जुड़े हैं, यह बहुत बड़ी बात है। मुझे पूरा विश्वास है वह बहुत बड़े अंतर से इस चुनाव में विजयी होंगी। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी और हमारा गठबंधन बड़े अंतर से जीतेगा।”

Exit mobile version