September 22, 2025
National

महाराष्ट्र: विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने जीएसटी सुधारों का किया स्वागत, कहा- जनता को बड़ी राहत

Maharashtra: MLA Dharmarao Baba Atram welcomed GST reforms, saying it was a big relief to the public.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था को लेकर दावा किया है कि इससे आम लोगों की बचत होगी और उन्हें अलग-अलग करों के बोझ से मुक्ति मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह ढांचा सभी राज्यों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है, ताकि हर वर्ग का हित सुनिश्चित हो सके।

अजित दादा पवार गुट के पूर्व मंत्री और अहेरी विधानसभा से विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस निर्णय के जरिए आम जनता को बड़ी राहत दी है। पहले 28 फीसदी जीएसटी लग्जरी कारों और महंगे सामानों पर लगाया जाता था, जिसे अब घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, टूथपेस्ट और टूथब्रश जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि खेती और ट्रैक्टर से जुड़े सामानों पर भी जीएसटी घटाने का फैसला किया गया है, जिससे किसानों पर वित्तीय बोझ कम होगा और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। वहीं, इंश्योरेंस सेक्टर को जीरो फीसदी जीएसटी के दायरे में लाना एक ऐतिहासिक निर्णय है। पहले अधिक प्रीमियम के कारण लोग बीमा लेने से कतराते थे, लेकिन अब यह आम नागरिकों के लिए सुलभ और किफायती हो गया है।

आत्राम ने आगे कहा कि इस निर्णय से मध्यमवर्गीय और व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार का यह कदम देश की जनता को बड़ी राहत देने वाला है।

बता दें कि भारत के टैक्स सिस्टम में सोमवार से यह बदलाव लागू हो गया है। नया गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी 2.0) पूरे देश में प्रभावी हो चुका है, जो टैक्स ढांचे को सरल बनाने और आम नागरिकों को राहत प्रदान करने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है। जीएसटी 2.0 एक बड़ा टैक्स सुधार माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाना और 375 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम करना है।

जीएसटी फैसलों के अनुसार, पनीर, दूध, ब्रेड, स्टेशनरी, जीवन रक्षक दवाएं और शैक्षिक सेवाओं समेत कई आइटम्स पर जीएसटी दर शून्य हो गई है। ये बदलाव तत्काल प्रभावी आज से ही लागू होंगे, जिससे खुदरा कीमतों में कमी आएगी। नई जीएसटी दर के तहत पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड), दूध, रोटी, चपाती, पराठा, जीवन रक्षक दवाएं (33 प्रकार), स्वास्थ्य/जीवन बीमा और शैक्षिक सेवाएं (ट्यूशन, कोचिंग) पर जीरो टैक्स रहेगा। पहले इन सामानों पर 5 से 18 प्रतिशत तक टैक्स लगता था।

Leave feedback about this

  • Service