March 2, 2025
National

महाराष्ट्र : नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को अगले सीएम बनाए जाने के लगे पोस्टर

Maharashtra: Posters for making Devendra Fadnavis the next CM started in Nagpur

नागपुर, 25 नवंबर । महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को अगला सीएम बनाए जाने के पोस्टर लगे हैं।

उनके घर के पास लगे एक होर्डिंग में लिखा है, ‘देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’

पोस्टर ऐसे समय में लगाया गया है, जब राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है और मुख्यमंत्री पद की संभावनाओं को लेकर देवेंद्र फडणवीस की चर्चा हो रही है।

इन पोस्टरों के जरिए यह संकेत दिया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस अपनी पार्टी और समर्थकों की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी देवेंद्र फडणवीस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर लगाए थे।

विधानसभा चुनावी नतीजों को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस को पोस्टर के जरिये भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किये जाने के बाद राजनीतिक माहौल गरमाने की आशंका जताई जा रही है।

इससे पहले भी बारामती में कुछ पोस्टर्स लगे थे, जिसमें प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को दिखाया गया था। अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया था कि अजित पवार का लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन।

बड़ी जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना गया है।

महायुति में भाजपा ने जहां 132 सीटें जीती है, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की।

Leave feedback about this

  • Service