November 13, 2024
National

महाराष्ट्र : भाजपा नेताओं के बाला साहेब ठाकरे के अंदाज में प्रचार करने पर शिवसेना (यूबीटी) ने जताई आपत्ति

मुंबई, 11 नवंबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच सभी नेता अलग-अलग अंदाज में प्रचार में लगे हैं। इसी बीच, भाजपा नेता बाला साहेब ठाकरे की वेशभूषा धारण कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस पर शिवसेना (यूबीटी) ने आपत्ति जताई है। शिवसेना (यूबीटी) ने इसे गणमान्यों की गरिमा पर कुठाराघात करार दिया है।

इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता बाला साहेब ठाकरे, संविधान रचियता डॉ. बाबासाहेब अंबडेकर और शिवाजी महाराज की पोशाक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस वीडियो में अंधेरी पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अमित साटम भी नजर आ रहे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि इस तरह से चुनाव प्रचार कर भाजपा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा नेताओं को इस अंदाज में प्रचार करने से बचना चाहिए।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है।

फिलहाल, सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सत्ता पक्ष महायुति के नेता जहां जनता के बीज में जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी के नेता लोगों से लोक लुभावने वादे करते हुए कह रहे हैं कि अगर आप हमें मौका देंगे, तो निश्चित तौर पर हम महाराष्ट्र में चौतरफा विकास की बयार बहाएंगे।

वहीं, महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बीच विभिन्न एजेंसियों का सर्वे भी सामने आया है। इसमें जनता के मूड के बारे में बताया गया है।

बात अगर मैटराइज सर्वे की करें, तो इसमें महायुति गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र गुट) को झटका लगने की बात कही जा रही है।

सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

अब ऐसे में सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इसके लिए सूबे की जनता को 23 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब चुनावी नतीजे घोषित होंगे।

Leave feedback about this

  • Service