मुंबई, 23 नवंबर । महाराष्ट्र की नालासोपारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजन नाइक ने 18 राउंड की गिनती के बाद 37 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है। अब सिर्फ आखिरी राउंड की गिनती बाकी है और उनका जीतना तय है। समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और जमकर जश्न मनाया। लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े। उनकी जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल है।
उनके समर्थकों ने कहा, “राजन नाइक तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।”
भाजपा नेता ने पत्रकारों से कहा कि वह नालासोपारा की जनता की हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां का विकास ही उनका प्राथमिक उद्देश्य है।
राजन नाइक ने कहा, “मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि मैं दिल्ली और महाराष्ट्र के अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर विश्वास और भरोसा जताया। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं जनता के हितों को लेकर काम करूं। शीर्ष नेतृत्व की तरफ से जो भी निर्देश दिए जाएंगे, उसका मैं हर तरीके से पालन करूंगा।”
उन्होंने कहा, “मैं विकास की राजनीति करने वाला व्यक्ति हूं। लिहाजा मैं किसी भी प्रकार की राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहूंगा। मैं अपने शीर्ष नेतृत्व से यही कहना चाहूंगा कि वे मेरी क्षमता का उपयोग जनता के हित के लिए करें। मैं एक बार फिर से इस बात पर बल देना चाहूंगा कि मेरे रहते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।”
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। आज हो रही मतगणना में शुरू से ही महायुति गठबंधन विपक्षी महा विकास अघाड़ी को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराने के प्रति अग्रसर है।