January 20, 2025
National

महाराष्ट्र : बिना अनुमति के कांग्रेस नेता साजिद खान पठान के समर्थकों ने निकाला विजयी जुलूस, हुआ हंगामा

Maharashtra: Supporters of Congress leader Sajid Khan Pathan took out a victory procession without permission, created ruckus

मुंबई, 25 नवंबर । महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान को विधानसभा चुनाव में मिली विजय के बाद उनके समर्थकों ने सोमवार को प्रशासन की अनुमति के बगैर विजयी जुलूस निकालने का फैसला किया। जिसका पुलिस ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो हाथापाई में तब्दील हो गई। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग किया।

इस बीच, कई लोग पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने काफी सूझबूझ का सहारा लेते हुए स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया। फिलहाल, मौके पर स्थिति संतुलित है। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी अन्य लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है। पुलिस की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि विजयी जुलूस की आड़ में हिंसा करने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम मौके पर शांति व्यवस्था चाहते हैं, ना की किसी भी प्रकार का हुड़दंग।

उल्लेखनीय है कि अकोला पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस नेता साजिद खान पठान ने भाजपा के विजय अग्रवाल को 1,283 वोटों से पराजित किया था। इसी खुशी में उनके समर्थक सोमवार को सड़क पर विजयी जुलूस निकालना चाहते थे। लेकिन, प्रशासन की तरफ से इसकी अनुमति नहीं मिली थी।

वहीं, बात अगर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो महायुति गठबंधन ने प्रदेश की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 40 सीटों पर ही जीत मिली।

विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार को लेकर प्रदेश में चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की इस दुर्गति के पीछे की वजह क्या रही।

Leave feedback about this

  • Service