मुंबई, 30 जुलाई शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर निशान साधा है। उन्होंने मुंबई समेत राज्य की सड़कों पर गड्ढों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा था कि दो साल में मुंबई गड्ढों से मुक्त हो जाएगी। उसका क्या हुआ? सरकार अपने ही ठेकेदारों को कांटेक्ट देती है और इसके बाद रास्ते का काम करवाती है।
उन्होंने कहा कि, पांच साल में 6,000 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट चालू करने की क्या जरूरत थी? हमारी सरकार नवंबर में आएगी तो पूरे कॉन्टैक्टर, ठेकेदार और सारे अफसरों की जांच की जाएगी। जांच करने के बाद जो भी दोषी होता है, उसे हम जेल में डालेंगे।
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि “पिछले 10 सालों से एमएसआरडीसी का विभाग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है। समृद्धि हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हैं। हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जब मुंबई में बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया, तो ऊपरी हिस्सा एमएसआरडीसी विभाग के पास चला गया।”
“2017 को कितने साल बीत गए। कितना खर्च हुआ और कितनी बार इसके लिए ठेका दिया गया। इसी तरह से ‘प्रिय ठेकेदार योजना’ पिछले दो वर्षों से महाराष्ट्र में चल रही है। महाराष्ट्र को लूटा जा रहा है। मैं वादा करता हूं कि हमारी सरकार सत्ता में आने के बाद इन सभी भ्रष्ट ठेकेदारों, अधिकारियों या मंत्रियों को जेल में डाल देगी।”
आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई को बजट में केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया। जीएसटी भरने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने हमें कुछ नहीं दिया। मैं दावे के साथ कहता हूं कि नवंबर में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी और हम मौजूदा सरकार के सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर देंगे।