N1Live National महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा और भाजपा अकेले 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी: जफर इस्लाम
National

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा और भाजपा अकेले 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी: जफर इस्लाम

Mahayuti alliance will win more than 200 seats in Maharashtra and BJP alone will win more than 100 seats: Zafar Islam

नई दिल्ली, 23 नवंबर । महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। महाराष्ट्र में खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 126 सीटों पर आगे है। जबकि शिवसेना 53, एनसीपी 35, शिवसेना यूबीटी 29 सीटों और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है। महायुति की इस बढ़त पर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने खुशी जताई है।

जफर इस्लाम ने खुशी का इजहार आईएएनएस के जरिए किया। उन्होंने कहा, “रुझान हमारे उम्मीदों के बिल्कुल हिसाब से हैं, क्योंकि हमने शुरू से ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी मिलकर डबल सेंचुरी बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी अकेले सैकड़ा पूरा करेगी, और हम 126 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जैसे-जैसे दिन ढलेगा, हमें लगता है कि हम 200 के करीब पहुंचेंगे और प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। यह जीत महायुति गठबंधन के नेतृत्व, हमारे नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से संभव हो रही है।”

झारखंड के संदर्भ में भी हम बहुत सहज हैं। हमें लगता है कि हम जिस ‘विनिंग हाफ सेंचुरी’ की बात कर रहे थे, वह अब हकीकत बनती दिख रही है। शुरुआती रुझानों के साथ, अब हम बिल्कुल नजदीक पहुंच गए हैं, और मुझे यकीन है कि प्रचंड बहुमत से जीतने वाले हैं। एनडीए को 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। विरोधी हमारी जीत को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन यह सच है कि हम जनता से जुड़े हुए हैं, और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। यह जीत जनता के आशीर्वाद से ही संभव हो रही है, न कि किसी कमजोर नेतृत्व के कारण।”

वहीं, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है। शिंदे गुट के सभी विधायक आखिर चुनाव कैसे जीत सकते हैं। यह जनता का फैसला नहीं हो सकता है। मौजूदा राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी मशीनरी को अपने कब्जे में किया गया है। खैर, कुछ ही देर में पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधनों के नेताओं ने अपनी-अपनी तरफ से जीत के दावे किए थे। लेकिन, आज चुनावी नतीजों के दिन प्रदेश की पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

Exit mobile version