January 21, 2025
National

महेश शर्मा ने कहा, अगर मोदी-योगी से भी बढ़कर किसी का कोई अपना है, तो वह गद्दार है

Mahesh Sharma said, if anyone has more relatives than Modi-Yogi, then he is a traitor.

बुलंदशहर, 12 अप्रैल । गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने शुक्रवार को बुलंदशहर के पोल्ट्री नदी खुर्जा में मंच से विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते, वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझते।

महेश शर्मा ने आगे कहा, “अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात करता है, तो वह गद्दार है, वह देश का और प्रदेश का भला नहीं चाहता।”

उन्होंने कहा, “मोदी और योगी ने जितना इस देश और प्रदेश के लिए किया है, यह अपने की बात करने वालों से यह पूछना कि वह 20 साल से कहां थे और 15 साल से उन्होंने अपना मुंह तक नहीं दिखाया।”

बुलंदशहर के गुर्जर समाज ने महेश शर्मा के लिए एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने ये बात कही।

Leave feedback about this

  • Service