N1Live National महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी
National

महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी

Major action by EOW in Mahadev Satta App case, raids at many places

रायपुर, 9 मई । छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर, राजनांदगांव में छापामार कार्रवाई की है।

इस दौरान, मौके पर ईओडब्ल्यू अधिकारियों के साथ सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक, महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम भिलाई के सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालकों के ठिकानों पर भी पहुंची है। छापे की कार्रवाई सबसे ज्यादा ज्वेलर्स पर हो रही है।

इसके अलावा, महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और बर्खास्त सिपाही भीम सिंह यादव से भी ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ कर रही है।

छापेमारी को अंजाम देने के लिए ईओडब्ल्यू ने 6 से 7 लोगों की टीम का गठन किया है। इस टीम में डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

पूछताछ के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम यह छापेमारी कर रही है।

बता दें कि पिछले दिनों महादेव बेटिंग ऐप मामले में पुलिस ने एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version