बिहार के गया जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। यह कार्रवाई इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार में की गई।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि 3 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगटी बाजार में कुछ नक्सली सक्रिय हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम गठित की गई और उसे कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम जब गंगटी बाजार पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
एसएसपी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपेश पासवान (पिता उमेश पासवान, कादिरगंज, इमामगंज) बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कादिरगंज के तिलाठी पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। वहां से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी तेज की और दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान उदय कुमार (पिता टेगु यादव, सोहेल, थाना सलैया) और बबलू कुमार (पिता अर्जुन प्रसाद, जगतपुर लकराही, थाना भदवर) के रूप में हुई।
एसएसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में पुलिस ने 3 एसएलआर, 1 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल, 527 कारतूस, 7 एसएलआर मैगजीन, 2 इंसास मैगजीन, 1 केन बम, 6 डेटोनेटर और 3 मोबाइल बरामद किए।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी है। बरामद हथियार और विस्फोटक इस बात के सबूत हैं कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस अब गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और योजनाओं का पता लगाया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है।
एसएसपी ने पुलिस और एसटीएफ की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गया पुलिस नक्सल गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
Leave feedback about this