January 31, 2025
National

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, पांच नक्सली मुठभेड़ में ढेर

Major action by security forces in Narayanpur, Chhattisgarh, five Naxalites killed in encounter

नारायणपुर (छत्‍तीसगढ़), 3 जुलाई । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। शवों को लेकर सुरक्षा बल जिला मुख्यालय पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार से मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए और नक्सल सामग्री जब्त की है।

बताया गया है कि अबूझमाड़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा-कोंडागांव जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और पांच नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल की।

Leave feedback about this

  • Service