January 21, 2025
National

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी

Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi wished the countrymen on Chhath.

नई दिल्ली, 7 नवंबर । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी। उनहोंने लिखा, “श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के महत्व पर बल देने वाले व शक्ति स्रोत सूर्य देव की अराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

अस्ताचल और उदीयमान सूरज को एक समान आदर और सम्मान देती हमारी महान भारतीय सभ्यता, ये दर्शाती है कि प्रकृति का आदर करना हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

प्रकृति पूजा को समर्पित यह पावन पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां, सुख, शांति व सौहार्द लेकर आए, हमारी यही कामना है।”

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूं यह त्यौहार आप सभी के जीवन में नवीन ऊर्जा और शक्ति का संचार करे।”

वहीं, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दिवगंत शारदा सिन्हा के लोकगीत के माध्यम से लोगों को लोकपर्व छठ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार, सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार…सूर्यदेव की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का संचार करें। जय छठी मैया।

बता दें कि देशभर में लोक आस्था के प्रतीक चार दिवसीय छठ पूजा मनाया जा रहा है। छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है। तीसरे दिन संध्या का अर्घ्य और चौथे दिन सुबह अर्घ्य दिया जाता है। आज छठ के तीसरे दिन तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी।

Leave feedback about this

  • Service