नई दिल्ली, 30 सितंबर । भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है, जिसमें खड़गे ने कहा है कि ‘जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा।’
खड़गे की 29 सितंबर को चुनावी सभा के दौरान तबीयत खराब हुई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने पीएम को लेकर विवादित बयान दिया था। खड़गे के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अभी ठीक नहीं है, कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी। हम लोग उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें।”
उन्होंने कहा, “जब उनकी तबीयत खराब हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। हम दुआ करेंगे कि वह स्वस्थ रहें। लेकिन उनका यह कहना कि वह तब तक नहीं मरेंगे, जब तक मोदी को हटा नहीं देते। यह बयान गैर जिम्मेदाराना है। हम चाहते हैं कि उनकी उम्र 100 साल की हो और उनके 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको जन्मदिन का गुलदस्ता भेंट करें।”
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर दिल्ली सरकार द्वारा सवाल उठाया जा रहा है। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “दिल्ली में कानून का राज है। दिल्ली में जो घटना हुई हैं, उन सभी घटनाओं में कार्रवाई हुई है। आम आदमी पार्टी लोगों का ध्यान बांटने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है और दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सरकार में रहने के बाद यह लोग कुछ नहीं कर पाए।”
हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मैं उन्हें पुरस्कार के लिए बधाई देता हूं। वह हमारे देश के बहुत बड़े कलाकार हैं। देश के प्रधानमंत्री ने भी उनकी प्रशंसा की है।”
–