N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ पर दिया गया ममता बनर्जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : ओपी राजभर
Uttar Pradesh

महाकुंभ पर दिया गया ममता बनर्जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : ओपी राजभर

Mamta Banerjee's statement on Mahakumbh is unfortunate: OP Rajbhar

लखनऊ, 21 फरवरी । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान की आलोचना की। ओपी राजभर ने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

ओपी राजभर ने कहा कि जब बंगाल में दुर्गा पूजा होती है तो पूरा देश भी पूजा करता है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पूजा करती हैं। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, उनका बयान उन्हे मुबारक हो।

सपा नेता अतुल प्रधान द्वारा विधानसभा में गन्ना लेकर जाने पर राजभर ने कहा कि ये झूठ बोलने और ड्रामा करने वाले लोग हैं। कल का ड्रामा आपने देखा ही होगा। खाली फोटो खिंचवाने के लिए ये सब चिल्लाते हैं। अगर होर्डिंग बनवा कर गए थे तो राज्यपाल को दिखाना चाहिए था, लेकिन ये लोग सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए घेराबंदी कर रहे थे। उनका ड्रामा सिर्फ इसलिए था, ताकि अखबारों और टीवी चैनलों में फोटो छपे।

‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्कूल जाना चाहिए,’ अखिलेश यादव के इस बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश ने स्कूल जाने की बात की है, लेकिन वह खुद कभी स्कूल नहीं गए। उनके पिताजी गरीबों के बच्चों को स्कूल भेजने की बात करते थे, लेकिन अपने परिवार के बच्चों को कहां भेजा? वह विदेशों में भेजते थे। वहीं, गरीबों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्राइमरी स्कूल में भेजते हैं। उनके परिवार में जो बच्चे हैं उन्हें शिक्षा के लिए प्राइमरी में भेजें, तब जाकर दूसरे के ऊपर उंगली उठाए।

Exit mobile version