N1Live Himachal पर्यटकों से गुलजार मनाली, हर रोज पहुंच रहे 1,000 वाहन, कारोबारियों के चेहरे खिले
Himachal

पर्यटकों से गुलजार मनाली, हर रोज पहुंच रहे 1,000 वाहन, कारोबारियों के चेहरे खिले

Manali buzzing with tourists, 1,000 vehicles arriving every day, faces of businessmen beaming

क्रिसमस से पहले मनाली पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। मनाली में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। रोजाना मनाली में 1,000 के लगभग छोटे-बड़े पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए है। इस वर्ष मनाली में पर्यटन कारोबार ठीक नहीं रहा। समर सीजन में पर्यटकों की संख्या काफी कम दर्ज की गई। जुलाई में पर्यटक बढ़ने शुरू ही हुए थे कि आपदा ने पर्यटन की रफ्तार रोक दी। सड़कें खराब होने से कई दिन तक पर्यटक मनाली का रुख नहीं कर पाए। अब दिसंबर शुरू होने के बाद से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। नवंबर में मनाली में 100 से 150 पर्यटक वाहन ही आ रहे थे।

नवंबर के अंत तक यह संख्या 300 तक पहुंच गई। दिसंबर शुरू होने के बाद यह संख्या 500 के पार पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों से ग्रीन टैक्स बैरियर में हर रोज 600 से 800 वाहन पंजीकृत हुए हैं। इसके अलावा लगभग 100 लग्जरी बसें भी पर्यटकों को लेकर मनाली पहुंच रही हैं। ऑनलाइन बुकिंग में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि बर्फबारी से पर्यटक मनाली की ओर आकर्षित हुए हैं। अब नेशनल हाईवे भी दुरुस्त हो गया है। होटेलियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष पर भीड़ जुटने की पूरी उम्मीद है।
अटल टनल के पास खुला बीआरओ का दूसरा कैफे

अटल टनल रोहतांग से करीब दो किलोमीटर पीछे बीआरओ का कैफे खुल गया है। बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर कर्नल विकास गुलिया ने इसका शुभारंभ किया। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में यह दूसरा बीआरओ का कैफे खुला है। इससे पहले बाहंग में ऐसा ही कैफे खुल चुका है। मनाली आने वाले पर्यटक अब अटल टनल के दीदार से पहले बीआरओ कैफे में लजीज पकवानों का मजा ले सकेंगे। कैफे का संचालन करने वाले संचालक सुरेश शर्मा और नरेश शर्मा ने बताया कि बीआरओ के साथ खोला गया देश का यह तीसरा और हिमाचल का दूसरा कैफे है।

Exit mobile version