January 21, 2025
National

मंडी कानून लागू हो, बिहार में किसानों का हो रहा नुकसान : राकेश टिकैत

Mandi law should be implemented, farmers are facing loss in Bihar: Rakesh Tikait

पटना, 7 अक्टूबर । किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां का कृषि क्षेत्र समाप्त होता जा रहा है। मंडी कानून लागू हो और बाजार समिति को फिर से बहाल किया जाए, जिससे किसानों को लाभ हो।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वे तीन दिनों तक बिहार में हैं। हम लोगों की पहली मांग है कि मंडी कानून लागू किया जाए। सबसे पहले बिहार में बाजार समिति कानून लागू होनी चाहिए। हजारों ट्रक यहां से रोज धान जाता है। यहां के किसानों को एमएसपी नहीं मिलती है। यह व्यवस्था बंद हो।

बिहार में चौथा कृषि रोड मैप के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बिना उसे पढ़े या जाने उस विषय में क्या बताया जा सकता है। पहले पढूंगा तब क्या कमी है बता पाऊंगा।

उन्होंने कहा कि अभी कई क्षेत्रों में जाऊंगा, किसानों को जगा रहा हूं। इससे पहले झारखंड के भी विभिन्न क्षेत्रों में घूमा हूं। अगर जरूरत पड़ी तो बिहार में भी आंदोलन किया जाएगा। मौका मिला तो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे।

Leave feedback about this

  • Service