November 24, 2024
National

लालू यादव के ट्वीट पर मंगल पांडेय का तंज, ‘उन्होंने रेलवे की जमीन बेचकर अपनी संपत्ति बनाई’

पटना, 6 अक्टूबर । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया, प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए, स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियों की संख्या घटा दी, बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने से रोज हादसे हो रहे हैं – फिर भी कहते हैं रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां न बेच दें।

लालू यादव के ट्वीट पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “जिस व्यक्ति ने रेलवे की जमीन बेचकर अपनी संपत्ति बनाई। उन पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। परिवार के लोग ऐसे मामलों में बेल पर हैं। ऐसे व्यक्ति के इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं रह जाता है। लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेल संपत्ति को अपनी संपत्ति बनाने का प्रयास किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह उस दौरान किस तरह के थे। आज जो वह बयान दे रहे हैं, अगर पहले इस तरह की सोच रखते तो जो गलती उन्होंने पूर्व में की, शायद वह नहीं करते।”

बंगाल में जूनियर डॉक्टर फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। इस पर मंगल पांडेय ने कहा, “पश्चिम बंगाल में महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है। ममता बनर्जी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जो हुआ उसके बाद डॉक्टरों ने मांग रखी तो ममता बनर्जी सुनने को तैयार नहीं थीं।

“महिला डॉक्टर भय के माहौल में हैं, लेकिन ममता बनर्जी सुनने को राजी नहीं है क्योंकि वह अपने लोगों को बचाना चाहती हैं। डॉक्टर आज भी यह मांग कर रहे हैं कि न्याय होना चाहिए। लेकिन ममता बनर्जी डॉक्टरों के हित में नहीं सोचेंगी।”

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में आए एग्जिट पोल में भाजपा पिछड़ रही है। इस सवाल के जवाब में मंगल पांडेय ने कहा, “अभी यह सिर्फ एग्जिट पोल हैं। 8 अक्टूबर को परिणाम आने दीजिए।”

Leave feedback about this

  • Service